लू के थपेड़ों से झुलसा झारखंड, पारा 44 पार, जानें कब से होगी बारिश

jharkhandtimes

Jharkhand Weather
1 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

Jharkhand Weather: झारखंड में गर्मी दिनोंदिन बढ़ रही है. लगभग सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है. कुछ जिलों में तो पारा 45 डिग्री भी पहुंच चुका है. राज्यवासी गर्मी से त्रस्त है. राज्य में बिजली और पानी की भी कमी से लोग परेशान हैं. सभी जिलों में आज लू चलने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं, शुक्रवार यानी 21 अप्रैल से मौसम बदलने का पूर्वानुमान है। कई जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम बदलाव की संभावना है. हालांकि गुरुवार को भी रांची समेत कई स्थानों पर लू चल सकती है। लेकिन शाम होते ही बादल छाने का दौर शुरू हो जाएगा. वहीं, 21 अप्रैल को राज्य में कई जगहों पर बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान की गर्म जलवायु से होकर आ रही पश्चिमी हवा के कारण हीट वेद जैसी स्थिति झारखंड में बनी है.

वहीं, राज्य में तापमान असामान्य स्थिति में जा रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक चल रहा है.

Happy
Happy
25 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
75 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment