बिहार : पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़कपुरा गांव में एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई. मामला को छुपाने के लिए खुदखुशी का रूप दिया गया. लड़की के परिजनों ने पति सहित ससुराल के 7 लोगों को हत्या के लिए नामजद किया है. रानी तालाब थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया है कि दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं.
इधर, घटना की जानकारी देते हुए लड़की के भाई चंदन कुमार ने बताया है कि उनकी बहन आरती कुमारी (24) की शादी नीतीश राज (26) 30 जून 2022 को धूमधाम से की गई थी. शादी के बाद से ही लड़के के परिजनों के द्वारा बराबर दहेज की मांग की जाती थी. नहीं देने पर उनकी बहन आरती कुमारी को ससुराल में काफी प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. इस बात की जानकारी कई बार आरती ने अपने परिवार के लोगों को दिया. परिवार के लोगों ने आरती के ससुराल वालों को काफी समझाया बुझाया, लेकिन इसके बावजूद भी ससुराल वालों का प्रताड़ना (Harassment) आरती पर से कम नहीं हुआ. इस बीच आरती ने एक बेटी को जन्म दिया. जिसका नाम पीहू कुमारी रखा गया.
28 जनवरी को हत्या की सूचना मिली…
वहीं, चंदन कुमार ने बताया है कि 28 जनवरी शनिवार को उसे सूचना मिली कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई है. आनन-फानन में परिवार के अन्य लोगों के साथ जब वे अपने बहन आरती के ससुराल पहुंचे तो उनकी बहन घर में मरी पड़ी हुई थी. इसकी सूचना उन्होंने रानी तालाब थाने को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
हालांकि, इस मामले को लेकर रानी तालाब थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया है कि लड़की के भाई चंदन कुमार के द्वारा थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. घटना के बाद आरती के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस उन्हें गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है.
Average Rating