आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर लोग अपने तरीके से तिरंगे के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर देशभर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश के इंदौर में 8335 लोगों ने मिलकर भारत का नक्शा बनाया और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड रच दिया. जो वर्ल्ड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड (World Book Of Records) यूके में दर्ज हुआ. आर्मी के जवानों के साथ ही कई सामाजिक संगठनों के सदस्यों और सफाईकर्मियों ने मिलकर ये रिकॉर्ड बनाया.
लोगों ने सफेद कपड़े पहनकर सिर पर तिरंगे के केसरिया, सफेद, हरी और नीली रंग की टोपी लगाकर जमीन पर बने भारत के नक़्शे पर अपने-अपने स्थान पर खड़े होने लगे थे. देश के सबसे स्वच्छ शहर में जब मानव श्रृंखला के जरिए भारत का नक्शा बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास हो रहा हो, तो उसका आधार हमारे अपने सफाईकर्मी ही बन सकते हैं. इसलिए इस नक़्शे की रूपरेखा (बॉउंड्री) शहर के सफाईकर्मियों ने बनाई. पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जरूरत थी तीन हजार लोगों के साथ मिलकर नक्शा बनाने की पर जोश इतना था कि इस खास आयोजन के लिए शहर के विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाएं, एनजीओ और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ ही आर्मी के जवान और ऑफिसर्स को मिलाकर दिव्य शक्तिपीठ पर 8335 लोग जमा हो गए. आयोजन स्थल पर लाइव बैंड देशभक्ति के जोश से भरे तराने गा रहा था और इस जोशीले माहौल के बीच ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. आज़ादी के अमृत महोत्सव को शहर के लिए यादगार बनाने और लोगों को तिरंगे का महत्व समझाने के लिए ज्वाला महिला समिति द्वारा किए गए इस प्रयास को वर्ल्ड बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड यूके में दर्ज किया गया.
वहीं, वर्ल्ड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड यूके के प्रतिनिधि विक्रम त्रिवेदी ने बताया कि इतने लोगों को किसी एक खास मकसद के लिए एक मंच पर इकट्ठा करना अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से ज्यादा बड़ी उपलब्धि है. सांसद लालवानी ने कहा कि जब हम स्वच्छता के मामले में लगातार नंबर वन बने रह सकते हैं तो इस तरह का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना तो हमारे लिए गर्व की बात है.
Average Rating