Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आई है. यहां बुधवार को नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे. इनके अलावा इनकी गाड़ी के ड्राइवर की भी हमले में मौत हुई है. इनकी टीम बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों का वाहन उड़ा दिया.
आपको बता दें की हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के बीच हुआ। मिली जानकर के मुताबिक यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है. इसी मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने वाहन पर बम फेंका था.
वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने हमले पर दुख जताया है. उन्होंने कहा- दंतेवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों पर नक्सलियों द्वारा किए गए IED हमले में 11 जवानों की मौत से हम दुखी है. उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा.
Average Rating