Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले के करम टोली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल (Kasturba Gandhi Residential School) में एक बार फिर फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) की घटना सामने आई है, जिसमें 3 छात्राओं को स्थिति गंभीर है. सोमवार रात आनन फानन में छात्राओं को एंबुलेंस से गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इनके अलावा भी दर्जनों छात्राएं इस फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुईं हैं, जो बुखार और अन्य समस्याओं से पीड़ित हैं. इनका इलाज स्कूल में हो रहा है.
वहीं, सुचना मिलने पर मजदूर संघ सीएफटीयूआई जिलाध्यक्ष जुमन खान (CFTUI District President Juman Khan) अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस पर उन्होंने उपायुक्त गुमला से जांच कर खाना बनाने वालों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. बच्चियों ने मजदूर संघ सीएफटीयूआई जिलाध्यक्ष सह प्रभारी जुमन खान को बताया कि छात्राओं के साथ वहां जेल जैसा व्यवहार किया जाता है. सीएफटीयूआई जिलाध्यक्ष ने इस पर अगर जल्द से जल्द सुधार नहीं हुआ तो मजदूर संघ सीएफटीयूआई पूरे राज्य में इसका विरोध करेगा.
जानकारी के लिए आपको बता दे की सोमवार रात को खाना खाने के बाद सब को पेट पर दर्द, उल्टी और बुखार की समस्या होने लगी. गंभीर रूप से बीमार बच्चियां पूजा, रिंकी और नेहा का इलाज अब भी अस्पताल में जारी है. कस्तूरबा गांधी स्कूल में छत्रों को दिन भर में 3 बार खाना-नास्ता दिया जाता है.
Average Rating