OMG: इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में आपको कुछ भी देखने या सुनने को मिल सकता है। अब तक आपने लोगों को बीमारी के इलाज के लिए या फिर किसी ज़रूरत के लिए डोनेशन मांगते हुए देखा होगा, लेकिन इस वक्त एक ऐसे ही लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपने लिए गर्लफ्रेंड का दान मांग रहा है।
दरअसल, मेट्रो में किसी ने नाचने, किसी के गाने या फिर रोमांस करने के भी वीडियो आपने देखे होंगे, लेकिन कभी किसी को मेट्रो में सवार होकर गर्लफ्रेंड की डोनेशन मांगते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो ये वीडियो ज़रूर देखिए। लड़का बड़ी ही बेफिक्री से अपनी जैकेट पर ‘Donate Me A Girlfriend’का पोस्टर लगाकर घूम रहा है। जिसे देखकर आप भी हंस पड़ेंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें की वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली मेट्रो का है। यहां आप एक शख्स अपनी जैकेट के ऊपर एक पोस्टर चिपकाए घूमते हुए देख सकते हैं। इस पोस्टर पर जो लिखा है, वो अपने आपमें कमाल है। आप देख सकते हैं कि पोस्टर पर ‘Donate Me A Girlfriend’लिखा हुआ है और वो लड़का हर कहीं इसे चिपकाकर घूम रहा है. वो मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों से उतरता है, तो वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते, जबकि सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी जब इस वीडियो को देखा तो वे हैरान रह गए. भला गर्लफ्रेंड की डोनेशन कौन मांगता है?
View this post on Instagram
वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को mohitgauhar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अलग और अजीबोगरीब कंटेंट को लोग पसंद कर रहे हैं। वीडियो को 86 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मज़ेदार कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ यूज़र्स ने कहा -भाई अगर एक्स्ट्रा हो तो मुजे भी एक दे दे।
Average Rating