रूस में आदमी ने अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद बदला लेने के लिए चर्च में आग लगा दी, जाने क्या है पूरा मामला

jharkhandtimes

Man Sets Fire to Church
0 0
Read Time:2 Minute, 49 Second

Man Sets Fire to Church : रूस से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सेंट पीटर्सबर्ग नाम के ज़िले में रहने वाले एक शख्स ने पार्गोलोवो में एक चर्च को इसलिए आग के हवाले कर दिया क्योंकि उसकी पत्नी वहां नियमित तौर पर पैसे डोनेट कर रही थी।

ये घटना 26 जून को घटित हुई। दरअसल, पार्गोलोवो नाम के गांव में बनी सेंट बेसिल चर्च में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। चर्च की लकड़ी की छत और और बिल्डिंग की दीवारें जलने लगीं। फायरफाइटर्स ने वहां पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि आग लगने के पीछे की वजह क्या है? आसपास के लोगों को भी अंदाज़ा नहीं था कि चर्च में आग कैसे और क्यों लगी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चर्च में लगी आग को देखकर इलाके के लोग काफी दुखी थे क्योंकि वे प्रार्थना के लिए इसी जगह पर जाया करते थे। उन्हें जैसे ही पता चला कि ये आग जान-बूझकर एक शख्स ने लगाई है, उनका दुख गुस्से में तब्दील हो गया। लोगों को लग रहा था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। कुछ लोगों का ये भी मानना था कि इसका संकेत ये है कि चर्च को और बड़ा और खूबसूरत बनाया जाए। इसी बीच पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद इस घटना के पीछे 36 वर्ष के एक शख्स का हाथ पाया। इस आदमी ने अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद बदला लेने के लिए चर्च में आग लगा दी।

जानकारी के लिए आपको बता दे की, 4 बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी का बदला चर्च से इसलिए लिया क्योंकि वो वहां पर जाकर वालंटियर करती थी और घर के पैसे डोनेट करती थी। शख्स ने रविवार को लड़ाई के बाद अपनी कार के ट्रंक में गैसोलिन रखा और इसे चर्च की दीवार से जाकर भिड़ा दिया। इससे पहले उसने ये भी देख लिया था कि चर्च में कोई न हो। वहीं, Komsomolskaya Pravda अखबार के अनुसार,आदमी 24 घंटे काम करने के बाद जो भी कमाता था, पत्नी चर्च को दान दे दिया करती थी। इसी वजह से उनका झगड़ा भी हुआ था। खुद उसने पुलिस के सामने ये बात कुबूली है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment