खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आदिवासी ब्लॉक खालवा के पटाजन गांव में भिक्षा मांग रहे साधु की पिटाई कर जटा (बाल) काटने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर साधु के साथ मारपीट, गाली–गलौज के बाद उनकी जटा काटने का वीडियो वायरल हुआ है. जटा काटने वाले का नाम प्रवीण गौर बताया जा रहा है. कथित रूप से वह एक होटल संचालक का बेटा है.
रविवार दोपहर आरोपियों ने उसे पकड़ा और पिटाई शुरू कर दी. केस शिल्पी की दुकान पर ले जाकर जटा भी काट दी. घटनाक्रम के दौर कई लोग मौजूद थे. लेकिन कोई आरोपी को रोक नहीं पाया. चश्मदीदों ने इस घटनाक्रम को मोबाइल में जरूर कैद कर लिया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरी घटना को लेकर पुलिस हरकत में आई. खंडवा एसपी विवेक सिंह (SP Vivek Singh) ने बताया कि शिकायत आवेदन तो नहीं मिला, लेकिन वीडियो के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने यह सब क्यों किया. पुलिस का कहना है इस घटना में जो उचित कार्रवाई होगी वह की जाएंगी.
#मध्यप्रदेश #खंडवा में युवक ने
अघोरी साधु की काटी जटा, साधु से की मारपीट….सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,…
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में कर रही है पूछताछ@ChouhanShivraj @drnarottammisra @DGP_MP pic.twitter.com/xAgfirg0vM— Sandeep Singh संदीप सिंह (@Sandeep_1Singh_) May 24, 2022
वहीं, साधु के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. वह कहां से आया था. कहां रहता है. अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पा रही है. पुलिस भी साधु की तलाश कर रही है. एसपी विवेक सिंह ने कहा कि साधु के मिलने पर प्रतिवेदन लेकर मामला दर्ज करेंगे.
Average Rating