Uttarakhand, Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली जिले (Chamoli District) में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे (Rishikesh-Badrinath Highway) पर एक कार के 250 मीटर खाई में गिरने से परिवार के 5 लोगों की मृत्यु की खबर सामने आयी है। वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी हेनत के बाद सभी शवों को खाई से बाहर निकाला है। यह हादसा ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास हुआ है। जबकि सभी मृतक चमोली जिले के बाक गांव (Buck village) के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कार में 3 महिलाएं और 2 पुरुष सवार थे, जोकि उत्तर प्रदेश के मेरठ से शादी की खरीददारी कर अपने घर लौट रहे थे।
बता दें कि आज (रविवार) सुबह टिहरी गढ़वाल पुलिस को सूचना मिली कि कौड़ियाला से करीब पांच किलोमीटर आगे बछेलीखाल के साथ एक कार गहरी खाई में गिर गई है। इसके बाद पुलिस समेत ब्यासी में तैनात एसडीआरएफ की टीम को घटना स्थल की ओर रवाना किया गया। जबकि खाई गहरी होने के कारण पुलिस और एसडीआरएफ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सभी शवों को श्रीनगर अस्पताल भेजा गया है।
वहीं, सभी मृतक चमोली जिले के बाक गांव के रहने वाले वाले हैं, जो कि शादी की खरीददारी कर वापस अपने गांव जा रहे थे। इस बीच ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना में प्रताप सिंह (40), भागीरथी देवी (36), पिंकी (25), विजय (15) और मंजू (12) की दर्दनाक मौत हुई है। इसमें से पिंकी की इसी 12 मई को शादी होनी थी। हादसे की शिकार कार दिल्ली नंबर की है।
Average Rating