हैदराबाद में नामपल्ली की एक बिल्डिंग में 13 नवंबर की सुबह अचानक आग लग गई. बिल्डिंग के कॉम्प्लेक्स में रखे केमिकल के चलते आग तेजी से फैल गई. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने अब आग पर काबू पा लेने का दावा किया है।
सुचना है कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोगों को खिड़कियों के जरिए बाहर निकाला जा रहा है. अभी तक 21 लोगों को रेस्कयू किया जा चुका है. वहीं मामला बाजारघाट इलाके का है. ये घनी आबादी वाला रिहायशी इलाका है, जहां कई वर्कशॉप और स्मॉल स्केल इंजस्ट्री बनी हैं.
शुरुआती जांच में पता चला है कि ये आग गाड़ी की मरम्मत के दौरान लगी. हैदराबाद के सेंट्रल जोन के DCP वेंकटेश्वर राव ने मीडिया को जानकारी दी है कि आग सुबह करीब 9:30 बजे लगी. बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में एक कार की मरम्मत करते वक़्त निकली चिंगारी निकलने की वजह से आग भड़की. वहां कई ड्रमों में एक केमिकल रखा हुआ था. .
डीसीपी वेंकटेश्वर राव ने बताया कि वहां रखा केमिकल एक ज्वलनशील रसायन है जो फाइबर-प्लास्टिक निर्माण में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं देखते ही देखते आग बिल्डिंग की बाकी मंजिलों में फैल गई और 9 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, मरने वालों में चार पुरुष, चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. आग लगने की असल वजह और नुकसान की सीमा को लेकर कोई ठोस आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने घटनास्थल का जायज़ा लिया !
Average Rating