Crime In MP: मध्य प्रदेश के रीवा में प्रेमिका से बर्बरता करने वाले प्रेमी को साइबर सेल की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम पंकज त्रिपाठी (24) है। साथ ही वीडियो वायरल करने वाले युवक भारत साकेत को भी पुलिस ने सह अभियुक्त बनाकर गिरफ्तार किया है।
दरअसल, मऊगंज इलाके से 19 वर्षीय युवती के साथ बेरहमी से मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें प्रेमी पंकज त्रिपाठी ने युवती की बेरहमी से पिटाई की थी। प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करके साथ चलने की जिद कर रही थी। इससे नाराज होकर प्रेमी ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए पहले तो प्रेमिका को जोरदार तमाचा मारा फिर जमीन पर पटककर लातों से उसके मुंह और शरीर पर हमला किया। साथ में उसे मुक्के भी मारे. इससे लड़की बेहोश हो गई।
हालाकिं, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी प्रेमिका गांव की सुनसान कच्ची सड़क पर खड़े थे। प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी. उसका कहना था कि शादी करके साथ चलते हैं। इतनी सी बात प्रेमी को नागवार गुजरी और देखते ही देखते उसने प्रेमिका के साथ गाली-गलौच करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी।
दर्दनाक..शर्मनाक..हैवानियत की हदें पार..राक्षस
नाम कुछ भी दे दीजिए..सब कम पड़ जाएंगे@ChouhanShivraj राज में बेटियों के साथ ऐसा करने वालों का हश्र ऐसा हो कि हर ‘राक्षस’ आजीवन बिल से निकलने की हिमाकत ना करें
खबर:घटना रीवा की बताई जा रही है#MadhyaPradesh pic.twitter.com/GbLSNs3GW7— ABHISHEK TIWARI (@abhisheknilmani) December 24, 2022
वहीं, पिटाई के चलते लड़की घंटों बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी रही। ये पूरी घटना पास ही खड़े किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर ली। इस दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया।
घटना को लेकर मऊगंज SDOP नवीन दुबे ने बताया कि घटना बीते बुधवार की है। पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था। मारपीट करने वाला युवक ढेरा गांव का निवासी है।
Average Rating