MP News: मध्यप्रदेश के खरगोन से दर्दनका मामला सामने आया है. यहां एक आवारा कुत्ते के हमले में 5 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई. बच्ची किराना सामान लेने जा रही थी. तभी एक खूंखार आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्ची की गर्दन को इस कदर अपने मुंह से दबोचा कि कुछ ही देर में बच्ची की सांसें उखड़ गईं. बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दरअसल, यह घटना खरगोन के बेड़िया थाना क्षेत्र के बकांवा गांव की है. शुक्रवार दोपहर 2 बजे बच्ची घर से किराने का सामान लेने के लिए घर से बाहर निकली थी. कुछ ही दूर पहुंची थी कि रास्ते में एक कुत्ता आया और सीधे बच्ची की गर्दन पर हमला कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने बच्ची को बड़ी मुश्किल से कुत्ते को कब्जे से छुड़ाया और अस्पताल लेकर गए. लेकिन उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि अधिक खून बहने से बच्ची ने दम तोड़ दिया.
बच्ची के पिता एमपी लाल ने बताया कि वह मोगर गांव के निवासी हैं, बकावां में खेत में मजदूरी के लिए परिवार सहित रह रहे हैं. मासूम की मौत के बाद शनिवार सुबह बेड़िया पुलिस भी गांव में पहुंची थी.
वहीं, एमपी लाल का कहना है कि कुत्तों के हमले से मेरी बेटी को जान गंवानी पड़ी, दूसरे मासूम इन कुत्तों के शिकार न बनें, प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद मासूम के परिजन वापस अपने गांव लौट गए हैं। जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर जानकारी मिली है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पंचायत स्तर से उचित कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर जल्द ही निर्देश जारी किए जाएंगे.
Average Rating