MP News: सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियों में 6 साल का बच्चा अपने बीमार पिता को लकड़ी के ठेलागाड़ी में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाता हुआ नजर जा रहा है.
मामला शनिवार को तब सामने आया जब कुछ स्थानीय लोगों ने लड़के को उसकी मां के साथ लकड़ी के ठेले को धकेलते देखा और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. यह घटना सिंगरौली जिले के बलियारी कस्बे में हुई थी, जहां परिवार एक घंटे से अधिक वक्त तक एंबुलेंस का इंतजार करता रहा. हालांकि, वाहन के आने में देरी के कारण लड़के को अपने पिता को लकड़ी की ठेले में अस्पताल ले जाना पड़ा.
शायद मध्य प्रदेश की एंबुलेंस गरीबों के लिए नहीं है,
इसलिए मरीज़ को ठेले पर लिटाकर अस्पताल ले जाया जा रहा है!!वीडियो मे मरीज़ की पत्नी और बेटे ठेले को धक्का लगाकर ले जा रहे है!#MadhyaPradesh #सिंगरौलीhttps://t.co/7uIlBCDFZq pic.twitter.com/VD6N5nSUow
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) February 11, 2023
वीडियो में देखा जा रहे की एक टी-शर्ट और नीली डेनिम पहने एक लड़का गाड़ी खीचने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस ठेला गाड़ी को लड़के ने 3 किलोमीटर तक धक्का देकर अस्पताल पहुंचाया। जबकि उसकी मां दूसरी छोर से उसे धक्का देती हुई दिखाई दे रही थी.
वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद सिंगरोली जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और शनिवार शाम को मामले की जांच के आदेश दिए.
Average Rating