Crime In UP: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में मीडिया की चकाचौंध के बीच 18 राउंड गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिल दहला देने वाली इस वारदात में हत्यारे मीडियाकर्मियों के वेश में आए थे. बात करते हुए एक ने अतीक के करीब जाकर पॉइंट ब्लैक रेंज पर फायर किया और अतीक मौके पर ही ढेर हो गया. इस हत्याकांड में चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि जिस पिस्टल से अतीक और उसके भाई अशरफ को मिट्टी में मिलाया गया, वह मेड इन तुर्की जिगाना थी. .
दरअसल, गैंगस्टर और यूपी में कभी माफिया किंग से कुख्यात समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार को अस्पताल परिसर में मीडिया कर्मियों के सामने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. इस मामले में यूपी पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। अतीक और उसके भाई पर गोली चलाने के बाद 3 हत्यारों ने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया.
This is not the murder of #AtiqueAhmed in #Prayagraj. It is the blatant murder of the Democracy and the dereliction of #UPPolice. This is the abuse of the fundamental right to live with dignity which is even bestowed upon prisoners as well as convicts by our Constitution. pic.twitter.com/TCpWV6r6Q4
— Adv Saimon Farooqui (@SaimonFarooqui) April 15, 2023
आपको बता दें की मेड इन तुर्की पिस्टल और पाक से जुड़े तार रविवार को ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि जिस पिस्तौल से अतीक और उसके भाई को मारा गया वह तुर्की निर्मित जिगाना पिस्तौल थी। इससे साफ पता लगता है कि अतीक और अशरफ की हत्या से जुड़े तार पाकिस्तान से जुड़े हैं.
वहीं, अतीक और अशरफ हत्याकांड में यूपी की प्रयागराज पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर चुकी है. मामले में तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के खिलाफ हत्या समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों हमलावरों को आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
Average Rating