औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने के बाद प्रेमिका और उसकी 5 सहेलियों ने जहर निगल लिया. 3 की मौत हो गई, जबकि 3 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार रात जिले के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव की है. तीन किशोरियों के मौत से पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक लड़कियों में एक का प्रेम अपने भाई के साले के साथ था. उसने अपनी सहेलियों के साथ युवक के सामने प्रेम का इजहार किया और शादी की पेशकश की, लेकिन लड़का इनकार कर वहां से चला गया. प्रेमी द्वारा इनकार के बाद सभी सहेलियां अपने गांव आ गईं. लेकिन कुछ देर बार देखा तो प्रेमिका ने जहर खा लिया. इसके बाद अन्य सहेलियों ने भी उसका साथ दिया और सबने बारी-बारी से जहरीला पदार्थ खा लिया. लड़कियों के द्वारा जहर खाने की सूचना पर गांव वाले इकट्ठा हो गए और उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन तीन की मौत हो गई. बाकी तीन सहेलियों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इधर, तीनों किशोरियों की मौत के बाद लाश का पोस्टमार्टम (Postmortem) कराने सदर अस्पताल पहुंचे परिवार वालों ने कुछ भी बताने से इनकार किया. मृत दो किशोरियों के पिता का कहना था कि उन्हें कुछ नहीं पता है. वे लोग काम पर निकल गए थे. सिर्फ इतना पता है कि बेटी ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, बघौरा पंचायत के मुखिया अनुज सिंह ने बताया कि गांव की किशोरी अपने प्रेमी से मिलने गुरारू गई थी. उसके साथ बहन और 4 किशोरियां भी गई थीं। प्रेमी और इन लोगों के बीच कुछ बात हुई. गाव लौटने के बाद सभी ने जहर खा लिया. सभी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Average Rating