Lock Upp Winner: 70 दिनों के कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) के विनर बनने में सफल रहे. मुनव्वर को शुरू से ही गेम का मास्टरमाइंड (Mastermind) बताया जा रहा था. ऐसे में कई लोग पहले ही मुनव्वर को शो का विनर मान चुके थे. मुनव्वर सबकी उम्मीदों पर खरे उतरे और अंत में शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
वहीं, मुनव्वर फारूकी ने विजेता बनने के बाद कहा, “यह मेरे डॉट्स होंगे..जिन लोगों ने मुझे पहले गलत समझा और आज उन्हीं लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया, मैं सबका शुक्रगुजार हूं. मैं आगे भी नहीं चाहूंगा कि मेरे काम से किसी को चोट पहुंचे. बस यही चाहता हूं कि मेरे काम से लोगों के चेहरे पर सिर्फ हंसी ही आए.
मुनव्वर, जो शो में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थे, ने पायल रोहतगी और प्रिंस नरूला को पीछे छोड़कर सबसे अधिक वोट्स हासिल किए हैं. वहीं, ट्रॉफी के अलावा मुनव्वर को 20 लाख रुपये कैश प्राइज मनी, एर्टिगा और इटली ट्रिप पर जाने का मौका भी मिला है. बीते कुछ समय से मुनव्वर कई सारी मुसीबतों से गुजरे, लेकिन अब लगता है कि मुनव्वर के अच्छे दिनों की शुरुआत हो चुकी है. मुनव्वर स्टैडअप कॉमेडियन से लेकर लॉक अप का विनर बनने तक मुनव्वर ने एक लंबा सफर तय किया है.
Average Rating