छापेमारी करने गए कांस्टेबल को शराब माफियाओं ने नदी में डुबोया, हुई मौत !

jharkhandtimes

Liquor mafia drowned the constable who went to raid in the river, died!
0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

बिहार : मुजफ्फरपुर में शराब “माफियाओं” के हौसले लगातार बुलंद हो रहा हैं, माफियाओं के मनोबल इतने बढ़ गए कि छापेमारी करने गए एक उत्पाद के कांस्टेबल को हत्या कर दी गई. इस मामले में अब सकरा थाना में दो अज्ञात व अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया ह।

मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के दरधा गांव का है, जहां देर रात उत्पाद की टीम बूढ़ी गंडक नदी के पास छापेमारी के लिए गई थी.

बांध के पास टीम के सदस्य अलग-अलग टुकड़ियों में बंट गए और छापेमारी करने लगे. इसी समय कुछ कांस्टेबल जिसमें दीपक भी शामिल था, उन्हें आदेश दिया गया कि वो दूर जाकर जहां एक रौशनी जल रही थी, वहां छापेमारी करें. जब दो सिपाही वहां गए तो जवान दीपक और दो शराब व्यापारियों के बीच झड़प हो गई. इस समय दोनों शराब व्यापारियों ने दीपक को नदी के पानी डूबो दिया।

जब तक अन्य साथी नाव लेकर पहुंचते, तब तक दीपक का लाश पानी में खो गया. बहुत मशक्कत के बाद उसका शव मिला. मृतक जवान के साथ गए जवान अभिषेक ने कहा कि हमलोगो की ड्यूटी नहीं थी, इसके बाद भी हमें ड्यूटी पर भेजा गया. जब नदी किनारे हम छापेमारी करने पहुंचे तो बहुत दूर तक लाइट जलता नजर आया. हम लोग जब पास में गए तो दो शराब माफिया से मारपीट भी हुई और फिर दोनों ने दीपक को नदी में डूबो दिया. अन्य साथी जब तक पहुंचते तब तक बॉडी(Body) पानी के अंदर जा चुका था, लगभग 2 से 3 बजे रात में शव मिल।

मृतक कांस्टेबल दीपक मूल रूप से भागलपुर का निवासी था. मृतक के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है, तब पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेजा जाएगा. फिलहाल शव को उत्पाद बैरक में रखा गया है, वहीं अब अन्य जवानों ने उत्पाद अधीक्षक पर गंभीर सवाल उठा दिया है. जवानों के मुताबिक अधीक्षक संजय राय जवानो को टॉर्चर करते रहते हैं और गाली-गलौज भी करते हैं, साथ ही बिना ड्यूटी के सबकी ड्यूटी लगा देते हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment