घर बैठे-बैठे नशे का मजा! शराबबंदी वाले बिहार में कूरियर के जरिये होती है शराब की डिलीवरी, जानें पूरा मामला

jharkhandtimes

Bihar News
0 0
Read Time:3 Minute, 2 Second

Bihar News: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य सरकार बिहार में शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए लगातार सख्ती बरतने का काम कर रही है। लेकिन, फिर अवैध कारोबार से जुड़े लोग शराब के कारोबार को अंजाम देने के लिए रोज नई-नई तकनीक का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं । ताजा मामला सीतामढ़ी का है, जहां कूरियर कंपनी के माध्यम से दूसरे राज्यों से शराब मंगाया जा रहा है। वहीं घर बैठे लोगों को शराब की होम डिलीवरी भी की जा रही है.

दरअसल, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय (Delivery) के द्वारा कूरियर डिलीवर करने से इंकार कर दिया गया. इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय को बाहर का रास्ता दिखालाया गया. मामला सीतामढ़ी के मेहसौल ओपी क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले का है, जहां डेली बेरही कूरियर कंपनी का ऑफिस भी है। पुलिस को चकमा देने को लेकर दिल्ली, हरियाणा, गुड़गांव, यूपी समेत अन्य शहरों से कूरियर के माध्यम से शराब की खेप मंगाई जा रही थी और उसे डिलीवर कूरियर के माध्यम से की जा रही थी।

हालांकि, जब डिलीवरी ब्वाय को पता चला कि इसमें शराब है इसके बाद सभी डिलीवर ब्वॉय ने डिलीवरी करने से मना कर दिया जिसके बाद कूरियर कंपनी के प्रबंधक के द्वारा सभी डिलीवरी ब्वॉय को काम से बाहर का रास्ता दिखा दिया, जिसके बाद सभी ने जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और कूरियर कंपनी के गोदाम से भारी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया। इस मामले में कूरियर कंपनी के प्रबंधक सहित 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं, इस पूरे मामले के सामने आने के बाद सीतामढ़ी के लोगों के साथ-साथ पुलिस भी हैरान हो गयी कि आखिर शराब कारोबारी कूरियर के जरिये शराब कैसे मंगवा रहे थे। आपको बता दें की कूरियर कंपनी के गोदाम में कार्टून के अंदर भारी मात्रा में शराब की खेप मिली है। हालाकिं सीतामढ़ी पुलिस ने कूरियर कंपनी के प्रबंधक सहित 3 को गिरफ्तार कर इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment