बोकारो: जिला के हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ के निवासी बिजनेसमैन ओम प्रकाश गोसाई की बीती रात निर्मम हत्या कर दी गई. ओम प्रकाश गोसाई शराब का व्यापार करता था. रविवार शाम से वह लापता था. खोजबीन करने पर सोमवार की सुबह उसके परिजनों को ओम प्रकाश का लाश झाड़ियों में मिला. उपर से देखने पर ऐसा लगता है कि पिछली रात चाकू से गोदकर और गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई है.
मृतक के भाई ने दी जानकारी के मुताबिक : मृतक के भाई सुमित गोसाई का कहना है कि रविवार शाम से ही ओम प्रकाश घर वापस नहीं नहीं आया था. जब शराब दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति से पूछा तो उसने कहा कि 6 बजे शाम को उससे लास्ट बात हुई थी और किसी से मिलने की बात कह रहा था. सुमित गोसाई ने यह भी बताया कि भाई का मोबाइल भी बंद था. जब देर रात तक वह घर नहीं आया तो सुबह उसकी खोजबीन शुरू की. सुबह देखा तो पाया कि पंचौरा के समने झाड़ियों में एक मोटरसाइकिल लगी हुई है. मोटरसाइकिल के पास जाने पर पता चला कि वह उसके भाई की मोटरसाइकिल थी. वहीं, झाड़ियों में उसका भाई भी लाश पड़ा हुआ था. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी.
हर बिंदु पर जांच कर रही है पुलिस: सूचना मिलते ही हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हरला थाना प्रभारी संतोष कुमार का कहना है कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है . वहीं, हत्या का कारण आपस में बैठकर खाने-पीने में विवाद बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल और हर बिंदु पर जांच करने की बात कही है. पुलिस ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
Average Rating