धनबाद: आज सावन का तीसरा सोमवार है. सावन की तीसरी सोमवार पर आज बड़ा घटना झारखंड के धनबाद जिले में घटी है. वज्रपात की चपेट में आने से करीब 25-30 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिले के SNMMCH हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. महिलाओं के अलावे घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. ज्यादातर घायल महिलाएं ही हैं. महिलाओं में 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि जिले के बलियापुर थाना अंतर्गत आमझर पंचायत के परघा में स्थित प्राचीन राजवाड़ी मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी पर महिलाएं पूजा के लिए पहुंची थी. तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी कड़क रही थी. इस दौरान आकाश में जोरदार आवाज के साथ शिव मंदिर परिषर में वज्रपात हुईं. मंदिर में पूजा कर रही महिलाएं और बच्चे वज्रपात की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद आसपास के लोग दौड़े भागे मंदिर पहुंचे. जमीन पर जख्मी अवस्था में पड़ी कुछ महिलाओं और बच्चों को बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
वहीं घायल कई लोगों को घटना स्थल से उठाकर अनान फानन में SNMMCH में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का उपचार चल रहा है. जिनमें से 5 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं,ग्रामीणों का कहना है कि महिलाएं अपने हांथों में पूजा की थाली ली हुई थीं. थाली ताम्बे और पीतल की धातु के होने के वजह से आकाशीय बिजली का असर अधिक हुआ है. इस बीच लोगों का कहना है कि सोमवारी को लेकर मंदिर में काफी भीड़ थी. तेज बारिश होने के बाद करीब 150 महिलाएं पास के ही एक स्कूल में शरण लिया था. यदि यह 150 महिलाएं मंदिर में रहती तो घायलों की तादाद और ज्यादा हो सकती थी.
Average Rating