JAC Board: झारखंड में 10th और 12th परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं. परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर जिला स्तर पर लिस्ट तैयार की जा रही है. राज्य में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board) परीक्षा का आयोजन करती है. जैक की ओर से मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर अपडेट आया है. यह अपडेट परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर है. जैक ने जनवरी के पहले सप्ताह तक फॉर्म भरने का मौका उम्मीदवारों को दिया है.
दरअसल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वैसे उम्मीदवार जिन्होंने अब तक मैट्रिक या इंटर की परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किया है तो वे 4th जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जो फीस देनी होगी वह बैंक चालान के माध्यम से जमा होगा. बोर्ड के सचिव महीप कुमार सिंह (Secretary Mahip Kumar Singh) ने बताया कि जो स्टूडेंट्स इस डेट में आवेदन करेंगे, उनके फीस का चालान लेट फाइन के साथ जेनरेट होगा. 4 जनवरी तक आवेदन करने के बाद 6 जनवरी तक फीस जमा किया जा सकता है.
हालाकिं, जैक सूत्रों के अनुसार इस वर्ष एक टर्म में परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा होली के बाद ली जाएगी. वहीं परीक्षा का परिणाम जून के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा. 7th जनवरी तक परीक्षा का प्रोग्राम जारी करने की तैयारी जैक कर रहा है. जैक की ओर से की जा रही तैयारियों के अनुसार 20 फरवरी के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा ली जएगी. जबकि इंटरनल एसेसमेंट (Internal Assessment) की प्रक्रिया भी फरवरी के अंत तक पूरी कर लेने की बात जैक के पदाधिकारी कर रहे हैं. राज्य के विभिन्न जिलों ने परीक्षा केंद्र निर्धारण कर जैक को फाइनल रिपोर्ट भेज दी है.
वहीं, बताते चलें कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए जेसीइआरटी (JCERT) ने मॉडल क्वेश्चन पेपर तैयार कर लिए हैं. इसे इसी माह जैक की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इस बार होने वाली परीक्षा ओएमआर और आंसर शीट दोनों में ली जाएगी. परीक्षा में 40 अंक के बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे. वहीं अन्य 40 अंक के सवाल अति लघु, लघु और दीर्घ उत्तरीय फॉर्म में पूछे जायेंगे.
Average Rating