OMG: आजकल लोगों के लिए घर का सामान खरीदना भी आसान हो गया है क्योंकि हमारे हाथ में छोटे से गैजेट यानि मोबाइल के ज़रिये सारा काम हो जाता है। हालांकि इससे जुड़े हुए अपने रिस्क भी हैं, जो कई बार भारी पड़ जाते हैं। एक ऐसी ही घटना में शख्स ने लैपटॉप ऑर्डर किया था, लेकिन उसके घर पर कुत्तों का खाना डिलीवर हो गया।
ये मामला इंग्लैंड के डेब्रीशायर की है. यहां रहने वाले एक एलन वुड (61) ने अपनी बेटी के लिए क्रिसमस के गिफ्ट के तौर पर ऑनलाइन लैपटॉप ऑर्डर किया था, लेकिन जब उनके घर पर पार्सल पहुंचा तो शख्स का दिमाग ही खराब हो गया क्योंकि डिब्बे में कुछ और ही था।
दरअसल, डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार शख्स ने अपनी बेटी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़ॉन से एक एप्पल का MacBook Pro लैपटॉप ऑर्डर किया था। इसकी कीमत एक लाख से भी ज्यादा थी। रिटायर्ड आईटी मैनेजर एलन वुड (IT Manager Alan Wood) के घर पर जब पार्सल पहुंचा तो उसके अंदर से लैपटॉप के बजाय 2 पैकेट डॉग फूड निकला, जिसे देखकर वो दंग रह गए। उन्होंने जब कंपनी से संपर्क करना चाहा तो पहले उनकी ओर से रिफंड से भी इनकार कर दिया गया था लेकिन बाद में कंपनी को अपनी गलती का एहसास हुआ।
वहीं, रिपोर्ट के अनुसार एलन ने कहा कि वो पिछले 20 वर्ष से Amazon से सामान मंगा रहे हैं और उन्हें कोई भी परेशानी नहीं हुई. इस बार उन्हें कुछ अलग ही सिचुएशन से दो चार होना पड़ा। हालांकि कंपनी ने उनसे बाद में अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए उन्हें पूरे पैसे वापस किए. एलन की किस्मत अच्छी थी कि उनके साथ ऐसा हुआ, लेकिन इससे पहले भी कई मामले ऐसे आ चुके हैं, जहां ग्राहकों को कभी सामान के बदले आलू और प्याज़ तक डिलीवर किए जा चुके हैं।
Average Rating