Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय दनुआ के एक सरकारी स्कूल में एक लंगूर रोज पढाई करने के लिए पहुंच जाता है. यह देख सभी लोग हैरान हैं. बताया जा रहा है कि पिछले 7 दिनों से जब भी बच्चे क्लास में पढ़ाई कर रहे होते हैं, एक लंगूर (Langur) क्लास में आकर बैठ जाता है. ये लंगूर गुरुजी की हर बात सुनता है. लंगूर हर रोज सरकारी स्कूल में क्लास के समय आता है. कुछ देर के लिए ही क्लास अटेंड करता है. फिर 10 बजे वह चला जाता है.
इधर, स्कूल के हेडमास्टर के अनुसार, लंगूर पिछले शनिवार को आया और पहले तो क्लास में पढ़ा रहे टीचर की बात सुनता रहा, फिर सोमवार को बारी-बारी से सभी क्लास में गया. लंगूर हर दिन निर्धारित समय पर क्लास करने आता है. वहीं, प्राचार्य रतन कुमार वर्मा ने विद्यालय परिवार की सुरक्षा के लिए वन विभाग (Forest Department) से लंगूर को पकड़ने की गुहार भी लगाई. इस लंगूर के स्कूल आने के चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं. वन विभाग भी लंगूर को पकड़ने की कोशिश में लगा है, लेकिन उसके हाथ में लंगूर नहीं आया है.
Average Rating