Patna: बिहार के पूर्व CM और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) काफी बीमार हैं. बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को एयर एंबुलेंस (air ambulance) से दिल्ली ले जाने की भी बात चल रही है.वह पिछले तीन दिन से पटना के पारस हॉस्पिटल के ICU में भर्ती हैं. हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. आशिफ रहमान ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टरों की टीम आज यह भी देखेगी कि दिल्ली ले जाने में किसी तरह की कठिनाई तो नहीं होगी. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बुधवार को लालू यादव से मिलने पारस अस्पताल पहुंचे. लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद अस्पताल के गेट पर मौजूद थे.
CM नीतीश कुमार ने पारस अस्पताल पहुंचकर लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी यादव से लालू यादव का हालचाल जाना. CM नीतीश ने लालू यादव को दिल्ली भेजने के लिए व्यवस्था करने की बात कही. लालू से मिलने के दौरान वार्ड में राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव मौजूद थे. वहीं, तेजस्वी यादव ने सोशल साइट पर वीडियो जारी कर लालू प्रसाद यादव के सभी शुभचिंतकों को प्रणाम करते हुए कहा है कि हम सभी लोग पारस अस्पताल में हैं. जहां गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद का इलाज चल रहा है. हम आपसे निवेदन करना चाहते हैं, अपील करना चाहते हैं कि अस्पताल ना आएं. क्योंकि, अस्पताल में मौजूद और लोगों को भी दिक्कत हो रही है. इंफेक्शन का खतरा बना रहता है. तेजस्वी ने अपनी-अपनी जगहों से लालू के शुभचिंतकों को उनकी सेहत की दुआ करने की अपील की है.
Average Rating