बिहार: राष्ट्रीय जनता दल की राज्य परिषद की बुधवार को पटना में बैठक हुई। बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू यादव, शरद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हिस्सा लिया। लालू प्रसाद यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। लालू यादव ने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेकेगें. देश में सभी विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आकर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगी. विपक्ष को एकजुट करने का काम शुरू हो गया है. बिहार में भाजपा अलग थलग पड़ गयी है. पूरे देश में उसे अलग-थलग कर दिया जाएगा. अभी किशनगंज में अमित शाह आ रहे हैं, उनके मन में कुछ न कुछ काला है। वहीं लालू यादव ने कहा कि वो जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर विपक्षी एकता को लेकर बैठक करेंगे.
लालू यादव ने कहा कि, मैं अपनी आइडियोलॉजी पर मजबूती से कायम हूं, साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मूल समस्या से ध्यान हटाने के लिए इधर उधर की बात करेंगे. इससे पूरे बिहारवासियों को सचेत रहने की जरूरत है. वहीं उन्होंने कहा कि कई पार्टियों ने भाजपा के साथ समझौता कर घुटने टेक लिए लेकिन ना मैं झुका हूं और ना ही कभी झुकुंगा, भाजपा हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है अगर मैं झुक जाता तो मुझे इतने दिन जेल में नही रहना पड़ता।
बैठक को संबोधित करते हुए शरद यादव ने कहा कि राज्य में कार्यकर्ताओं में जोश दिख रहा है. बिहार की राजनीति बदल रही है. उन्होंने बिहार में जेपी आंदोलन को याद करते हुए कहा कि बिहार से ही जेपी आंदोलन की शुरूआत हुई थी. इसके बाद ये पूरे देश में फैली. अब एक बार फिर से बिहार में बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ है. अब इसका असर पूरे देश में देखने के लिए मिलेगा. उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav ने कहा कि जो डरेगा वो मरेगा और जो लड़ेगा वो जीतेगा. उन्होंने कहा कि राजद ने लड़ाई लड़ी और हम जीते. बिहार में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बनी. हम 7 दल एक साथ हैं. झूठ की पार्टी भाजपा एक तरफ खड़ी है. महागठबंधन की सरकार बनने से पूरे देश में एक बड़ा संदेश गया है.
Average Rating