Gumla :झारखंड में इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं और उन्हें पुलिस का भी कोई भय नहीं है. गुमला शहर के दुंदुरिया बैंक कॉलोनी निवासी प्रोफेसर नंद कुमार केसरी के घर में सोमवार की सुबह 3 बजे लूटपाट हुई. चेहरा ढके 8 अपराधियों ने प्रोफेसर सहित उनके परिवार को बंधक बनाकर करीब 8 लाख रुपये के जेवर एवं 40000 नकद लूटकर ले गये. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, गुमला शहर के दुंदुरिया बैंक कॉलोनी निवासी प्रोफेसर नंद कुमार केसरी के घर में 8 अपराधियों ने लूट-पाट करने के लिए घर में घुस गया. अपराधियों ने घर के प्रवेश मार्ग के गेट के लॉक को तोड़ा. उसके बाद घर के अंदर का दरवाजा तोड़ने कि कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं टूटा. जिसके बाद अपराधियों ने घर की खिड़की का ग्रील उखाड़कर घर में अंदर घुस गया.
घर में प्रवेश करते ही अपराधियों ने प्रोफेसर नंद केसरी को बंधक बना लिया. इस बीच नंद केसरी को धमकी देते हुए घर के बाकी सदस्यों के बारे में पूछा. जिसके बाद अपराधियों ने प्रोफेसर की पत्नी डॉ सीमा के ऊपर वाले कमरे में गये. जहां से डॉ सीमा को नीचे कमरे में लाया और प्रोफेसर की पत्नी डॉ सीमा और उसकी मां रामदुलारी देवी का हाथ बांध दिया. इसके बाद जेवरात एवं गोदरेज में रखे 40 हजार रुपये समेत चार मोबाइल लूट लिए. लूटने के बाद अपराधियों ने तीनों को यूं छोड़ भाग निकले. काफी कोशिश के बाद डॉ सीमा ने अपना हाथ खोलकर पुलिस को घटना की सुचना दी. अपराधियों ने भागने के क्रम में एक मोबाइल को तोड़कर घर के बाहर फेंक दिया.
वहीं, प्रोफेसर नंद कुमार केसरी ने बताया कि हमलोग घर में सोये हुए थे. तभी अपराधियों ने दरवाजा का ग्रील तोड़कर घर के अंदर आया और हल्ला नहीं करने की चेतावनी दी. इसके बाद हाथ बांधकर अपराधियों ने पत्नी का सोने का चार कंगन, एक सोने का चैन, मां का एक जोड़ा सोने का कंगन, गला का चैन, कान की बाली और मेरे गोदरेज में रखे 40 हजार लूट लिया. इस दौरान में अपराधियों ने किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया. अपराधियों ने करीब 35 से 40 मिनट लूटपाट की. लूटपाट करने के बाद सभी भाग गये. सभी अपराधियों के हाथ में लाठी और पत्थर था. इधर, डॉ सीमा द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद सुबह 4 बजे थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ प्रोफेसर के घर पहुंचे. पूछताछ करने के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी शुरू कर दी है.
Average Rating