korean pop: साउथ कोरियन सिंगर मून बिन के निधन ( star Moon Bin Passes Away) की दुखद खबर सामने आई है. महज 25 की उम्र में मून बिन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंगर के. निधन की पुष्टि उनके रिकॉर्ड लेबल ने की है। साउथ कोरियन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार की रात को मून बिन उनके अपार्टमेंट में बेसुध पड़े मिले थे.
दरअसल, मून बिन के निधन से फैन्स के बीच शोक की लहर छा गई है और सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैन्स तक श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सीएनएन की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा, ‘शुरुआत जांच के मुताबिक ये समझ आ रहा है कि उन्होंने खुद अपनी जान ली है, हालांकि अभी तक अटॉप्सी रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी. मून बिन के रिकॉर्ड लेबल फैनटिआगो ने ट्रिब्यूट देते हुए लिखा, ‘मून बिन ने बेवक्त हमारी दुनिया को अलविदा कह दिया है और अब वो आसमान में एक सितारा बन चमकेंगे.
to my dearest moonbin,
you’re the sunshine in my life
you changed the way i lived
i’m not going to question anything
all i hope is for you to be happy
to the brightest star in the sky
please watch over mei love you now and forever
not a goodbye but until we meet again ◡̈ pic.twitter.com/VlbhM6BzGO— moonbin universe 💫 CLOSED (@moonbinofastro) April 19, 2023
वहीं, मून बिन ने 2015 में एस्ट्रो से डेब्यू किया था। वहीं उनके ग्रुप के दूसरे मेंबर्स जिनजिन, एमजे, चाइउन वू और यून सेन हा थे। मून बिन ने मून बिन एंड सान्हा के समग्रुप के तहत भी कई परफॉर्मेंस दिए थे, जिन्होंने हाल ही में एशिया में कुछ टूर किए थे. बता दें कि बुसान में 2030 को वर्ल्ड एक्सपो को प्रमोट करने के लिए वो अगले महीने परफॉर्म करने वाले थे। जकार्ता में भी 13 मई को उनका इवेंट होना था.
Average Rating