Hyderabad News: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi ) के एक बयान ने सोशल मीडिआ पर बवाल मचा दिया है। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The film ‘The Kashmir Files’) में दिखाए गए कश्मीरी पंडितों के पलायन की तुलना एक घटना से की है, जिसके बाद चारों तरफ एक्ट्रेस के खिलाफ बयानबाजी हो रही है। साई ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह बयान दिया है। आइए जानते हैं आखिर क्या कहा है।
दरअसल, एक इंटरव्यू में साई पल्लवी ने कहा है, ‘ फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स में देखा गया है कि उस समय कैसे कश्मीरी पंडितों को मार दिया गया था। यदि आप इस मुद्दे को एक धार्मिक संघर्ष के रूप में देख रहे हैं, तो हाल ही में एक घटना हुई, जहां एक मुस्लिम ड्राइवर, जो गाय को ले जा रहा था, उसे पीटा गया और जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया। तो, इन दो घटनाओं के क्या फर्क है’।
“For me violence is wrong form of communication. Mine is a neutral family where they only taught to be a good human being. The oppress, however, should be protected. I don’t know who’s right & who’s wrong. If you are a good human being, you don’t feel one is right.”
– #SaiPallavi pic.twitter.com/o6eOuKvd2G— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) June 14, 2022
एक्ट्रेस साई पल्लवी ने कहा कि, मेरे लिए हिंसा कम्यूकेशन का गलत रूप है। मेरा एक न्यूट्रल परिवार है जहां उन्होंने केवल एक अच्छा इंसान बनना सिखाया है।
वहीं, सोशल मीडिया पर साई पल्लवी के बयान पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने उनके साहस की सराहना की है तो वहीं कुछे ने एक्ट्रेस पर निशाना साधा है।
जानकारी के लिए आपको बता दें, इन दिनों साई पल्लवी एक्टर राणा दग्गुबाती संग अपनी अपकमिंग तेलुगू फिल्म ‘विरता पर्वम’ का प्रमोशन कर रही हैं। फिल्म 1990 के दशक की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह तेलंगाना क्षेत्र में नक्सली आंदोलन के खिलाफ एक प्रेम कहानी को दिखाती है। फिल्म में साईं पल्लवी के किरदार का नाम वेनेला, जो नक्सल नेता रावण (राणा दग्गुबाती) पर फिदा हो जाती हैं। फिल्म ‘विरता पर्वम’ 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Average Rating