Ranchi : बुधवार को झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने 8 IPS का ट्रांसफर कर दिया है. इसके लिए झारखंड सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. रांची का SSP किशोर कौशल को बनाया गया है. रांची के SSP सुरेंद्र झा अब झारखंड मुख्यालय में योगदान देंगे.
8 IPS की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग
झारखंड सरकार ने 8 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसमें अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (Additional DGP) प्रशांत सिंह को ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक झारखंड सशस्त्र पुलिस (Jharkhand Armed Police- JAP) का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. वहीं, झारखंड सशस्त्र पुलिस की अपर पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्र का ट्रांसफर करते हुए गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. SSP पूर्वी सिंहभूम एम तमिल वाणन को पुलिस अनुसंधान विभाग में डीआइजी बनाया गया है. इन्हें प्रोन्नति दी गयी है. लेस्लीगंज की जैप कमांडेट निधि द्विवेदी को अपराध अनुसंधान विभाग में SP बनाया गया है. नेतरहाट के जंगल वारफेयर स्कूल के पुलिस अधीक्षक पीयुष पांडेय को रामगढ़ एसपी बनाया गया है. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार को पूर्वी सिंहभूम का एसएसपी बनाया गया है.
Average Rating