kidney transplant In Jharkhand: टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में अब बोन मेरो और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी। आंख की सभी बीमारी व आंखों के ऑपरेशन की सुविधा समेत कीमोथेरेपी के भी मरीजों को अब टीएमएच में ही इलाज की सुविधा मिलेगी। एक माह में शहरवासियों को सभी सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी। इससे टाटा स्टील के कर्मचारियों के अलावा शहरवासियों को किडनी ट्रांसप्लांट के साथ -साथ अन्य बीमारियों के इलाज के लिए नयी दिल्ली, जयपुर, कोलकाता व सीएमसी वेल्लोर की ओर से रूख नहीं करना होगा।
दरअसल, शुक्रवार की शाम टीएमएच की 27वीं वार्षिक जेडीसी अस्पताल परिसर स्थित जहांगीर गांधी मेमोरियल हास्पिटल (JJMH) में हुई। जेडीसी में टीएमएच के भविष्य की योजना पर भी विचार, प्रश्न- उतर का दौर, ओपन सेशन, अपना घर सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी। इस दौरान इंटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों व मेधावी बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
वहीं, JJMH के पास ही नयी 7 तल्ले की बिल्डिंग बनेगी। बिल्डिंग में ओटी सहित सारी सुविधा मरीजों को मिलेगी। उक्त जानकारी डॉ सुधीर राय (Dr Sudhir Rai) ने जेडीसी के दौरान दी. उन्होंने बताया कि हालांकि यह सबके लिए कोई समय सीमा तय नहीं हुई है, लेकिन भविष्य की योजनाओं में इसे प्रमुखता से शामिल किया गया है। जेडीसी में बताया गया कि टीएमएच ओपीडी भवन के ऊपरी तल्ले में मरीजों को मनीपाल की ओर से ओपीडी की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा चिल्ड्रेन वार्ड का विस्तारीकरण और जनरल वार्ड को भी 6 मंजिला बनाने की योजनाओं पर प्रबंधन आने वाले समय में बनाने की तैयारी में जुट गयी है।
Average Rating