5 नवंबर से सभी स्कूलों में चलेगा किक फॉर झारखंड,जेईपीसी किरण कुमारी पासी

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:3 Minute, 48 Second

Jharkhand News: खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार का शिक्षा विभाग बड़े स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने जा रहा है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEEPC) की ओर से ‘किक फॉर झारखंड’ (kick for jharkhand) नाम से यह प्रतियोगिता 5 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी. इसमें प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और हाई स्कूलों के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व मॉडल विद्यालय के विद्यार्थी भाग लेंगे.

JEEPC ने इसके आयोजन के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. सरकारी स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों के बीच अनुशासन, नेतृत्व क्षमता का विकास, टीम भावना, प्रतिस्पर्धा की भावना व निर्णय लेने की क्षमता समेत सर्वांगीण विकास की अवधारणा के साथ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

दरअसल, प्रतियोगिता को स्कूलों के आधार पर 3 स्तर पर बांटा गया है. प्राथमिक स्तर पर 1 से 5 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे. प्राथमिक विद्यालयों के लिए सिर्फ विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता होगी. वहीं माध्यमिक विद्यालयों (6 से 8) के लिए विद्यालय, प्रखंड और जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होगी.

वहीं माध्यमिक व हाई स्तर स्तर पर विद्यालय, प्रखंड और जिला के अलावा राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा. राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए जिला स्तर पर हर खेल में एक विजेता छात्र और एक छात्रा को आमंत्रित किया जाएगा. सभी विजयी छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

प्रतियोगिता के दौरान उपयोग होनेवाले जरूरी सामानों की खरीद की जाएगी. इसके लिए जेईपीसी ने सभी जिलों के डीईओ को भारत सरकार द्वारा स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन मद में स्वीकृत राशि का उपयोग करने के लिए कहा है.

जेईपीसी की निदेशक किरण कुमारी पासी (JEEPC Kiran Kumari Passi) ने बताया कि किक फॉर झारखंड को बड़े स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता के आधार पर बेहतर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. चयनित खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए संबंधित खेल केंद्रों में भेजा जाएगा। विभाग का प्रयास है कि खेल प्रतिभा को भी पंख दिया जाएगा। इसके तहत खिलाड़ियों का प्रशिक्षण विभाग कराएगा.

वहीं, परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने कहा, ‘झारखंड में खेल प्रतिभा काफी अधिक है. इसे ध्यान में रखते हुए किक फॉर झारखंड की शुरुआत की जा रही है. विभाग का प्रयास है कि पढ़न-पाठन के अलावा खेल के क्षेत्र की प्रतिभा को भी अवसर मिले.’

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment