खेलो इंडिया की तर्ज पर खेलो झारखंड का राज्य भर में किया जा रहा है आयोजन- अंबा प्रसाद

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

बड़कागांव:- बड़कागांव प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल मैदान मे दिन बुधवार से शुरू की गई दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता खेलो झारखंड का बृहस्पतिवार को समापन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद (MLA Amba Prasad) पहुंची एवं इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्लस टू हाई स्कूल मैदान में विधायक ने काफी देर बैठ कर कई खेलों का आनंद लिया एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। वही अपने संबोधन के दौरान विधायक ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से खेलो इंडिया की तर्ज पर खेलो झारखंड का राज्य भर में आयोजन किया जा रहा है, राज्य सरकार खेलकूद के क्षेत्र में झारखंड को पूरे भारत में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से खेलो झारखंड कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसके माध्यम से पूरे राज्य में दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्कूली स्तर पर ही नवोदित प्रतिभाओं की पहचान करने में सहायता मिलेगी व कहा कि प्राथमिक स्कूल से उच्च माध्यमिक स्तर तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को खेलो झारखंड के तहत अपने खेल और कौशल को सुधारने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा, अंबा प्रसाद ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में अनुशासन, टीम भावना, निर्णय लेने की क्षमता और छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा को विकसित करने में काफी मददगार होते हैं । इस मौके पर 100 मीटर,200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर,800 मीटर दौड़, कुर्सी रेस, बोरा दौड़, बिस्कुट दौड़, खो-खो, गोला फेंक, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि खेल का आयोजन किया गया एवं प्रखंड के कई विद्यालय के छात्र छात्र शामिल हुए वहीं सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment