Ranchi :झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट बैठक में 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति और OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण राज्य में लागू करने के प्रस्ताव पास होने के बाद के झारखंड में राजनितिक हलचल मचा हुआ है. वहीं, BJP ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने के फैसले को लोलीपॉप बताया है. भाजपा MLA सीपी सिंह ने OBC आरक्षण 27 % करने और 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने के निर्णय को समाज में भ्रम फैलाकर वोट की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
भाजपा MLA सीपी सिंह ने महागठबंधन सरकार के इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो तीर UPA सरकार ने चलाया है, वह निशाने पर लगने से पहले बीच रास्ते से वापस हो जायेगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार का यह फैसला भ्रामक है. इससे समाज में विद्वेष फैलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में 1932 के बाद कई सर्वे हुए हैं, जिसमें 1945 और 1960 शामिल है. इन सर्वे के आधार पर झारखंड के खतियानी का क्या होगा.
Average Rating