KGF Actor Mohan Juneja Death: KGF: दुनियाभर में धूम मचाने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के एक्टर मोहन जुनेजा का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। केजीएफ चैप्टर 2 एक्टर मोहन जुनेजा ने बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। इतने सालों से अपनी कॉमेडी से दर्शकों अलविदा कह गए। मोहन जुनेजा ने अपने करियर में तमिल, तेलुगु और मलयालम में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। उन्हें विलेन के रोल के लिए खास तौर पर जाना जाता है। उन्होंने दर्शन, उपेंद्र, पुनीत राजकुमार, अंबरीश, शिवराज कुमार सहित कई प्रमुख सितारों के साथ काम किया था।
सैंडलवुड एक्टर बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में भी नाटकों में हिस्सा लिया था। उन्हें हाल ही में ब्लॉकबस्टर केजीएफ: चैप्टर 2 में देखा गया था और उन्होंने पहली केजीएफ फिल्म में भी एक्टिंग की थी। उन्होंने विटारा सहित कई सीरियल्स में काम किया था, जिसके चलते वह घर-घर में पहचाने जाने लगे।
केजीएफ: चैप्टर 2 बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्मों(Homble Films) ने ट्विटर पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। “अभिनेता मोहन जुनेजा के परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। वह कन्नड़ फिल्मों और हमारे केजीएफ परिवार के सबसे जाने-माने चेहरों में से एक थे।”
Average Rating