Jharkhand News: रणधीर वर्मा स्टेडियम (Randhir Verma Stadium) में शनिवार को आयाेजित झामुमाे के 51वें स्थापना दिवस समाराेह में मुख्मंत्री हेमंत साेरेन (CM Hemant Soren) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद 20 वर्ष से विपक्ष ने झारंखड काे चारागाह बनाकर रखा हुआ था. आज जब हम 1932 के आधारित नियाेजन नीति ला रहे हैं ताे इन लाेगाें के पेट में दर्द हाे रहा है.
दरअसल, झारखंड व झारखंडियाें की किस्मत में ही संघर्ष लिखा है. हम कुछ भी करते हैं, असंवैधानिक और विपक्ष कुछ भी करता है ताे संवैधानिक हाे जाता है. यह कैसा दाेहरा चरित्र है। दिशाेम गुरु शिबू साेरेन (Dishem Guru Shibu Saren) ने अलग राज्य के लिए आवाज उठाई ताे असंवैधानिक कहा गया. आज हम तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में शत-प्रतिशत स्थानीय लाेगाें काे नाैकरी देने के लिए नियाेजन नीति ला रहे हैं ताे असंवैधानिक हो गई, जबकि कर्नाटक में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में नियाेजन काे लेकर स्थानीय नीति लाई. वहां यह नियाेजन नीति संवैधानिक हाे गई.
सीएम ने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता है कि यहां के आदिवासियों, मूलवासियाें, पिछड़ाें, अल्पसंख्यकाें का विकास हाे. इन लाेगाें काे आदिवासियों व मूलवासियाें से चिढ़ है. किसी काे भी 5 साल तक टिकने नहीं दिया. एक आदिवासी बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री बने, लेकिन 2 साल में ही हटा दिया गया। अर्जुन मुंडा मुख्यमंत्री बने। वे भी ढाई-तीन साल ही टिके. वहीं एक छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री ने 5 साल तक सरकार चलाई.
उन्होंने आगे कहा कि ये लाेग व्यापारियों की राजनीति कर गठरी भरने का काम करते हैं. 20 साल से सिर्फ कागज पर विकास हाेता रहा। जब जमीन पर काम ला रहे हैं ताे दर्द हाे रहा है. विपक्ष चाहता है कि गुजरात, बिहार व यूपी के लाेग यहां राज करें. केंद्र काे गुजरात चला रहा है, रुपया का पांव फूल रहा है.
हेमंत सरकार ने कहा कि रेलवे, बैंक, रेलवे स्टेशन सभी बिक गए हैं। गांव के लाेग सबसे ज्यादा सेना में जाना चाहते थे, लेकिन वहां भी नियाेजन नीति बन गई है. इन लाेगाें ने सरकारी कर्मचारी के साथ छलावा किया. हमारी सरकार ने युवाओं काे रोजगार देने के लिए कई योजनाएं लाई हैं.
वहीं, स्थापना दिवस में झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन ने कहा कि बहुत संघर्ष के बाद झारखंड राज्य बना है. यहां की धरती में कोयला, लोहा सहित बहुत तरह के खनिज है. उन्हाेंने सरकार से अपील की कि ऐसी नीति बनाएं जिससे लाेगाें काे लाभ मिले। किसानों के खेतों में पानी की व्यवस्था कराएं, जिससे वह अच्छी खेती कर पाएं. दिशोम गुरु ने युवाओं से खूब पढ़ने की अपील की। कहा-पढ़ाेगे तभी राज्य तरक्की करेगा.
Average Rating