Karnataka News: कर्नाटक के उडुपी में एक कॉलेज टीचर ने मुस्लिम छात्र की तुलना आतंकी से की, जिसके बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, टीचर ने स्टूडेंट से उसका नाम पूछा था. जब छात्र ने नाम बताया तो टीचर ने कहा- ओह! तुम कसाब जैसे हो.
हालाकिं, स्टूडेंट ने टीचर के इस कमेंट पर पलटवार किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला शुक्रवार को मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Institute of Technology) में हुआ. इस दौरान बाकी स्टूडेंट चुपचाप बैठे दिखाए दिए.
दरअसल, स्टूडेंट ने टीचर के कमेंट पर कहा, ‘26/11 कोई मजाक उड़ाने की बात नहीं है. इस देश में मुस्लिम होना और रोजाना ऐसी बातों को सुनना मजाक नहीं है. आप मेरे धर्म के बारे में मजाक नहीं कर सकते, वो भी ऐसे नीचा दिखाने के तरीके से. ये कोई मजाक नहीं है.’ जब स्टूडेंट गुस्से में आ गया, तो टीचर ने मामला संभालते हुए उससे कहा, ‘तुम मेरे बेटे जैसे हो,’ इस पर स्टूडेंट ने पूछा कि क्या आप अपने बेटे से ऐसे बात करेंगे? क्या आप उसे भी ऐसे टेररिस्ट के नाम से बुलाएंगे?
इस पर टीचर ने न कहा। तो स्टूडेंट ने आगे कहा- अगर आप अपने बेटे को टेररिस्ट नहीं बोल सकते, तो मुझे कैसे बोल सकते हैं? वो भी इतने लोगों के सामने? आप प्रोफेशनल हैं, टीचर हैं. टीचर के सॉरी कहने पर स्टूडेंट ने कहा- आपके सॉरी से न तो आपकी सोच बदलेगी और न ही यहां आपका तौर-तरीका बदलेगा.
#Manipal University professor called a Muslim student a ‘terrorist’ .. when student protested, the professor not even bothered…
This is how a normal day look like in Manuwadi aatankwadi balatkari sada hua samaj. #manipaluniversity pic.twitter.com/5HaPXdVdob
— Salute to Karnataka Sisters (@SMAWoke) November 28, 2022
वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंस्टीट्यूट ने टीचर को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. स्टूडेंट की काउंसिलिंग भी कराई गई। इंस्टीट्यूट ने एक बयान करके कहा कि हम ऐसे बर्ताव को माफ नहीं करते. इस इंस्टीट्यूट में यह ऐसा अकेला मामला है, जिसे हम अपनी पॉलिसी के मुताबिक डील करेंगे.
Average Rating