Jharkhand News: प्रदेश भर में JMM का आक्रोश मार्च, PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला फूंका

jharkhandtimes

JMM's anger march across the state, effigies of PM Narendra Modi and Amit Shah burnt
0 0
Read Time:5 Minute, 1 Second

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने IAS पूजा सिंघल पर ED की छापेमारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP ) के खिलाफ पूरे प्रदेश में जेएमएम नेता कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को JMM कार्यकर्ताओं ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर आक्रोश मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया.

रांची में शहीद चौक में JMM कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया. झामुमो केंद्रयी समिति सदस्य और पूर्व केंद्रीय महिला अध्यक्ष महुआ माजी के नेतृत्व में पार्टी का झंडा बैनर लेकर आक्रोश मार्च पर निकले JMM कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर ED कार्रवाई कर कर रही है और CA सुमन कुमार के बयान से साफ हो गया है कि ED मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का नाम लेने का दबाव बना रही है, जिसे JMM के नेता कार्यकर्ता और राज्य की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. झामुमो के रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि लोकप्रिय CM के खिलाफ BJP की हर साजिश का पुरजोर विरोध किया जाएगा.

वहीं कोडरमा में BJP की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए JMM ने PM नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. JMM कार्यकर्ताओं ने झुमरी तिलैया ब्लॉक रॉड से लेकर स्टेशन रोड अलका स्टोर तक विरोध मार्च निकाला और BJP मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. JMM कार्यकर्ताओं ने झुमरी तिलैया के स्टेशन रोड स्थित अलका स्टोर के पास PM मोदी का पुतला दहन भी किया. पुतला दहन के बाद JMM जिला अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियां केंद्र की मोदी सरकार के इशारों पर काम कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि बेवजह मुख्यमंत्री हेमंत सरकार को परेशान किया जा रहा है.

गिरिडीह में भी JMM कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान जेपी चौक के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंका गया. यहां जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि – केंद्र सरकार द्वारा ईडी का गलत उपयोग किया जा रहा है, पूजा सिंघल को ईडी गिरफ्तार तो नहीं कर रही है लेकिन पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह पर ईडी दबाव बना रही है कि वह सीएम हेमंत सोरेन का नाम लें. इस कार्यक्रम में ज्योतींद्र प्रसाद, अजित कुमार पप्पू, प्रमिला मेहरा आदि मौजूद थे.

वहीं, JMM ने साहेबगंज जिला मुख्यालय में BJP के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. झारखंड मुक्ति मोर्चा की यह रैली पटेल चौक से शुरू होकर बाटा चौक तक नारेबाजी करते हुए गयी और बाटा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इस बीच झारखंड मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने BJP पर आरोप लगाया कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर झारखंड की सरकार को अस्थिर करना चाहती है. आदिवासी CM भाजपा को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इस के वजह से केंद्रीय एजेंसियों को झारखंड में लगा रखा है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment