Jharkhand News: JMM विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने हेमंत सरकार को दी चेतौनी, कहा- अब आर-पार की होगी लड़ाई, पार्टी से निकाल सकते हो माटी से नहीं

jharkhandtimes

JMM MLA Lobin Hembram warned Hemant Sarkar, said – now there will be a fight across
0 0
Read Time:5 Minute, 7 Second

Ranchi :झारखंड में 1932 के खतियान को आधार बनाते हुए स्थानीयता नीति लागू करने की मांग कर रहे JMM विधायक लोबिन हेम्ब्रम के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं. उनके बागी रवैये ने JMM की नींद हराम कर दी है. हेमंत साेरेन की सरकार को असहज कर दिया है. लोबिन हेम्ब्रम हाथ में JMM अध्यक्ष की तस्वीर लेकर झारखंड के गांवों में घूम रहे हैं, रैली कर रहे हैं और लोगों को अपनी मांगों पर गोलबंद कर रहे हैं. वहीं, झारखंड में 1932 खतियान लागू करने को लेकर शिबू सोरेन जनजातीय इंटर कॉलेज स्टेडियम में बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के नेतृत्व में जनाक्रोश महासभा का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में आदिवासी महिला व पुरुष परंपरागत हथियार के साथ पहुंचे थे.

सिदो कान्हू की प्रतिमा की पूजा कर लोबिन ने महासभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर हमला करते हुए चुनाव के बीच किये गये वायदे को याद दिलाते हुए कहा कि झारखंड की जनता के साथ जो वादा किया है. उसे पूरा करना होगा. अन्यथा 1932 के खतियान लागू करने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन होगा. हमारी लड़ाई पार्टी की लड़ाई नहीं है. हम झारखंड के मूलवासी की जल, जंगल व जमीन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. झारखंड निर्माण में हमारे कई वीर जवानों ने अपना बलिदान दिया. हमें जल, जंगल व जमीन के अस्तित्व को बचाने के लिए आज भी लड़ाई लड़नी पड़ रही है. सिदो-कान्हू, चांद- भैरव, फूलो-झानो जैसे कई वीर ने अंग्रेजों से बगावत कर देश को आजाद किया था. राज्य सरकार ने मेरे ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाये इससे हमको कोई फर्क नहीं पड़ता है. अब आर-पार की लड़ाई होगी. CM से लेकर अधिकारियों से भी टकराना होगा तो पीछे नहीं हटेंगे. झारखंडी अस्मिता को गिरवी रख कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकी है.

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सरकार बनने से पहले राज्य में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की बात कही गयी थी. जनता से किया गया यह वादा पूरा करना होगा. अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन होगा. हमें पार्टी से निकाल सकते हैं, लेकिन माटी से नहीं. हम माटी की लड़ाई लड़ रहे हैं. 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता नीति लागू करने को लेकर 5 अप्रैल को घर से विदा लूंगा. जब तक इसकी मंजूरी नहीं मिलती है, घर नहीं लौटूंगा. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड में युवा बेरोजगार हैं. बाहरी रोजगार कर रहे हैं. चुनाव के दौरान सरकार ने बड़े-बड़े वादे किये. अपनी सरकार में हम आवाज नहीं उठायेंगे तो वहां कौन बोलेगा. उन्होंने खुले मंच से कहा कि कार्यक्रम को फ्लॉप करने के लिए सरकार के निर्देश पर अधिकारियों ने तरह-तरह के हथकंडे को अपनाया. पर हमारी लड़ाई जमीन की थी, तो लोग निडर होकर शामिल हुए हैं. हेंब्रम रविवार को बोरियो स्थित शिबू सोरेन जनजातीय इंटर कॉलेज स्टेडियम में जनाक्रोश महासभा को संबोधित कर रहे थे

विधायक लोबिन हेंब्रम की इस महारैली पर प्रशासनिक रोक लगने के बाद भी विधायक के समर्थकों ने प्रशासन को चुनौती देकर सुदूरवर्ती क्षेत्रों से प्रोग्राम स्थल पहुंच एकजुटता का प्रदर्शन किया. प्रोग्राम में तकरीबन 4 हजार की भीड़ थी, जबकि भीड़ को रोकने के आलाधिकारी के निर्देश पर बोरियो थाना क्षेत्र के सभी सीमा क्षेत्र में पुलिस बैरियर लगा कर वाहन जांच अभियान चलाया. बावजूद आदिवासी अन्य मार्गों से पैदल चल कर प्रोग्राम स्थल पहुंच गये. वहीं, सभा स्थल में प्रोग्राम शुभारंभ के पूर्व से ही पुलिस जवान तैनात हो गये थे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment