Politics in Jharkhand: JMM विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा- जिसके पास खतियान होगा, वही झारखंड का होगा

jharkhandtimes

JMM MLA Lobin Hembram said – Whoever has Khatian, he will be from Jharkhand
0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

Ranchi: झारखंड में 1932 के खतियान (1932 Khatian) आधारित स्थानीय नीति (Sthaniya Niti) को लेकर जारी संग्राम समय के साथ सुलगती ही जा रही है. झारखंड बचाओ मोर्चा द्वारा राजधानी के धुर्वा स्थित विधानसभा मैदान में जन रैली ( Jharkhand Bachao Morcha public rally ) का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य भर से लोग शामिल होने पहुंचे. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे JMM के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि राज्य के 22 साल के गठन के बावजूद भी यहां के मूलवासी और आदिवासियों को उनका अधिकार नहीं मिल पाया है.

JMM विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि जो भी सरकार आ रही है, वह नियोजन नीति और स्थानीय नीति के माध्यम से लोगों को ठगने का काम कर रही है. JMM विधायक लोबिन हेंब्रम ने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) पर आरोप लगाया कि कि सदन में उन्होंने 2 तरह की बातें कही हैं, एक बार 1932 खतियान को लागू नहीं करने की बात कही है, वहीं जब सरकार बचाने की बात आई तो 1932 खतियान को लागू करने की बात कही तो ऐसे में विश्वास करना मुश्किल हो रहा है. इसीलिए हमें झारखंड बचाओ मोर्चा बनाने की जर्रूरत पड़ रही है. लेकिन यह सिर्फ बातों में ही दिखाई दे रहा है, धरातल पर उतरता नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ आदिवासियों को लॉलीपॉप दिखा रही है,

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि ये आंदोलन तो अभी ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है. जिस उम्मीद के साथ अलग राज्य का गठन हुआ, वो सपना आज भी अधूरा है. खतियान आधारित स्थानीय नीति के आंदोलन को और शानदार और धारदार बनाने के लिये वो मैदान में कूद पड़े हैं. जिसके पास खतियान होगा, वही झारखंड का होगा. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सांसद चित्रसेन ने कहा कि झारखंड में संपदा रहने के बावजूद भी यहां के स्थानीय लोग उसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, वर्तमान सरकार और पूर्व की सरकार दोनों ने ही लोगों को सिर्फ ठगा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि जब तक झारखंड के लोगों को नियोजन नीति और स्थानीय नीति का पूर्ण लाभ नहीं मिल जाता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा और हम संघर्ष करते रहेंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment