Palamu: BJP ने शनिवार को भ्रष्टाचार और बिजली-पानी की समस्या को लेकर पलामू जिले के मेदिनीनगर के छह मुहान के पास झारखंड के हेमंत सरकार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री सह रांची के विधायक सीपी सिंह (CP Singh) ने JMM के विधायक और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया. MLA सीपी सिंह ने कहा है कि हेमंत सरकार (Hemant Sarkaar) में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक बालू से लदे हर ट्रक से 2000 हजार रुपये लेते है जबकि प्रशासन 1500 रुपये लेते है.
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि आज पूरे राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. वहीं इस प्रोग्राम में सांसद विष्णु दयाल राम, विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी, पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता, महापौर अरुणा शंकर, उपमहापौर मंगल सिंह समेत भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Average Rating