Ranchi : देश भर में लोग महंगाई का दंश झेल रहे हैं. अब झारखण्ड वासियों को और भी झटका लगने वाला है. बता दें कि अगले महीने से राज्य में बिजली की दरें बढ़ने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसर अप्रैल महीने के अंत तक बिजली की नई दरें घोषित होंगी।
जनसुनवाई के बाद तय होगी दरें..
वहीं बता दें कि बिजली की दरों में कितनी वृद्धि करनी है. इसका फैसला निर्धारण नियामक आयोग द्वारा आयोजित जनसुनवाई के बाद तय होगा। आयोग ने JBVNL के लिए जन सुनवाई की तारीख तय की है। 1 से 13 अप्रैल के बीच इसका आयोजन होगा। वहीं बताते चलें कि बिजली दर निर्धारण नियामक आयोग ने 3 अप्रैल को डाल्टनगंज (टाउन हॉल), 5 अप्रैल को पिल्लई हॉल (चाईबासा), 10 अप्रैल को कन्वेंशन सेंटर एग्रीकल्चर पार्क (दुमका) 11 अप्रैल को शिल्पग्राम सभागार (देवघर), 12 अप्रैल को गोल्फ मैदान (धनबाद) और 13 अप्रैल को आईएमए हॉल (रांची) में जनसुनवाई की जगह और तारीख तय की है। यहीं उपभोक्ताओं के विचार लिए जाएंगे ।
Average Rating