Jharkhand news: झारखंड के 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी को महाराष्ट्र के आतंकवादी रोधी दस्ते (ATS) ने रविवार को पालघर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के बाद एटीएस ने नावासोपारा के धनीव बाग के रामनगर के एक चॉल में छापा मारा था। जहां से कारू हुलास गिरफ्तार हुआ है। कारू हुलास यादव (45) मूल रूप से हजारीबाग जिले के डोडगा गांव का रहने वाला है.
अधिकारी ने बताया कि एटीएस (ATS) ने अहले सुबह एक अभियान के तहत पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में एक चॉल पर छापा मारा और 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी को गिरफ्तार कर लिया. यादव इलाज के लिए महाराष्ट्र आया था. उन्होंने बताया कि झारखंड पुलिस को इसके बारे में सूचना दे दी गई है और आगे की जांच जारी है.
वहीं, पूछताछ में कारू ने कबूल किया है कि वह 2004 से ही प्रतिबंधित माओवादी ग्रुप का सक्रिय सदस्य है. वह अब तक 30 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. पिछले कुछ दिनों से वह इलाज के लिए मुंबई में रह रहा था.
Average Rating