झारखंड में अब एक ही टर्म में होगी 8 वीं , 9 वीं , 11 वीं, मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा, जगरनाथ महतो

jharkhandtimes

Board Exams In Jharkhand 2023
0 0
Read Time:2 Minute, 56 Second

Board Exams In Jharkhand 2023: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) की अध्यक्षता में हुई झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (JAC) की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है। 2023 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट के साथ 8, 9 और 11 की परीक्षा एक ही टर्म में होगी। परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है।

शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की बैठक हुई। इस बैठक में जैक अध्यक्ष और सचिव के साथ अन्य शिक्षा अधिकारी भी शामिल रहे। बैठक में ये तय किया गया कि अब झारखंड मैट्रिक और इंटरमीडिएट के साथ आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा होगी। मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं ओएमआर शीट (OMR sheet) और उत्तरपुस्तिका पर होंगी। वहीं, 8, 9 और 11 की परीक्षाएं सिर्फ ओएमआर शीट पर होंगी।

जानकारी के लिए आपको बता दे की झारखंड एकेडेमिक काउंसिल की तरफ से फरवरी-मार्च 2023 में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इस मामले में शिक्षा मंत्री ने एक ही बार में परीक्षा लेने की अधिसूचना जारी करने का निर्देश भी दे दिए हैं. शिक्षा सचिव अब जैक को एक बार में ही परीक्षा लेने की अधिसूचना भेजेंगे। इसके बाद जैक परीक्षा की तैयारी में जुट जाएगा। कोराना काल के दौरान पैदा हुए विशेष परिस्थिति को देखते हुए जैक ने 2 टर्म में परीक्षा लेने का प्रावधान किया था, लेकिन अब कोरोना की रफ्तार काफी कम है, और सब कुछ पुराने तरीके से होने लगा है, ऐसे में इन परीक्षाओं को भी अब एक टर्म में लाया जा रहा है।

वहीं, झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा लगातार 2 टर्म में होने वाली परिक्षाओं का विरोध कर रहा था। इंटर कॉलेज और हाईस्कूल के प्राचार्यों का कहना था कि 2 टर्म में होने वाली परिक्षाओं से वर्ष में कम से कम 4 से 5 महीने परीक्षा लेने और फिर पेपर जांचने में ही बीत जाएगा जिससे समय का नुकसान होगा और पाठ्यक्रम पूरा करने में परेशानी होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
50 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
50 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment