झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता का बड़ा ऐलान, कहा- सूखाग्रस्त घोषित होगा झारखंड!

jharkhandtimes

Jharkhand will be declared drought-hit: Minister Satyanand Bhokta
0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

Ranchi: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता (Satyanand Bhogta) ने कहा है कि झारखंड सरकार जल्द ही संपूर्ण प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करेगी. इसकी तैयारी कर ली गई है. सुखाड़ से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा है कि बारिश नहीं होने के वजह से राज्य की स्थिति भयावह है और पूरा राज्य इस वक्त सूखे की चपेट में है. सुखाड़ से निपटने के लिए झारखंड सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. बहुत जल्द इसका एलान किया जाएगा. श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता ने मंगलवार को चतरा में मीडिया से यह बातें कहीं.

श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि खेती-किसानी अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है. सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर है. किसानों को पलायन नहीं करने दिया जाएगा. उनके अनुकूल इंतजाम बहाल की जाएगी. श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि राज्य के किसान बारिश के सहारे ही साल में एक बार धान की खेती कर पाते हैं. यही उनके जीविका का मुख्य साधन होता है. इस बार बारिश नहीं होने से धान की खेती संभव नहीं हाे सकी है. इससे किसान काफी चिंतित हैं. हेमंत सोरेन सरकार भी इस मुश्किल घड़ी से चिंतित है. किसानों की परेशानी सरकार समझ रही है. इसलिए सरकार जल्द की झारखंड को सूखाग्रस्त प्रदेश घोषित करेगी. वहीं मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि 28 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हो रहा है. विधानसभा के इस सत्र में किसानों के लिए सरकार बड़ी घोषणा कर सकती है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment