Ranchi: म्यांमार (Myanmar) में बने चक्रवात (cyclone) का असर शनिवार की शाम से झारखंड में दिख सकता है. यह बंगाल की खाड़ी से होते हुए ओडिशा की बॉर्डर के आसपास आयेगा. शनिवार को झारखंड के उत्तरी और मध्य भाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. सरायकेला और चाईबासा को छोड़ शेष जिलों के लिए मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. 26 सितंबर को भी इसका झारखंड में कहीं-कहीं असर हो सकता है. कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात हो सकती है. 27 को पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 28 से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक इस साल एक जून से 23 सितंबर तक झारखंड के राजधानी रांची में 1531 मिमी, जमशेदपुर में 1580.3 मिमी, डालटनगंज में 1028.1 मिमी, बोकारो में 1130.4 मिमी व चाईबासा में 887.2 मिमी बारिश हो चुकी है.
Average Rating