झारखंड: टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस चलायी जाएगी। इसकी संभावनाओं को खोज के लिए विभागीय अधिकारियों को आदेश दिया गया है.
अभी डायरेक्ट(direct) इस ट्रेन को शुरू नहीं किया जाएगा. बल्कि हावड़ा से राउरकेला के बीच यह ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर चलेगी। वैसे एक संभावना यह भी तलाशी जा रही है कि क्या टाटा से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू किया जा सकता है.
हावड़ा से पांच वंदे भारत ट्रेन की हो रही शुरुआत
अभी हावड़ा से पांच वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया जा रहा है। इसमें एक ट्रेन का ठहराव टाटानगर में कराया जाएगा, हावड़ा-झारसुगड़ा भाया टाटा का भी योजना किया जा रहा है, इसके तहत यहां मेंटेनेंस डिपो की संभावनाओं को भी तलाशा गया है। टाटानगर से राउरकेला मार्ग पर 150 -160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का परिचालन करने के लिए भी ट्रायल हो चुका है, हालांकि, आधिकारिक तौर पर कोई भी अधिकारी जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि झारखंड को तीन वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है. ये ट्रेनें राजधानी रांची से पटना और हावड़ा रूट पर चलेंगी. इसके लिए कई रूटों का सर्वे कराया गया है, इसमें रांची-हावड़ा और रांची-पटना रूट भी शामिल हैं. 5 अगस्त, 2023 तक रांची से पटना और हावड़ा जाने वाले रेल पैसंजर इस ट्रैन का लाभ मिल सकता है।
टाटानगर से इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बेलहा (छत्तीसगढ़) में शुरू कर दिया गया है। बेलहा में टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस शाम 19:44 बजे ठहरेगी जबकि इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस बेलहा में सुबह 07:11 बजे रुकेगी और सुबह 07.13 बजे फिर से रवाना हो जाएगी. सोमवार से इसके ठहराव की शुरुआत कर दी गयी है.
Average Rating