Ranchi :झारखंड के रांची के St. Xavier’s College की B.Ed डिपार्टमेंट की कम से कम 22 छात्राएं मंगलवार सुबह गैंगटोक में एक बस के पलट जाने से घायल हो गईं. बताया जा रहा है के ये स्टूडेंट्स एकेडमिक टूर के लिए सिक्किम गए हुए हैं. इन स्टूडेंट्स की संख्या 22 बताई जा रही है. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने ट्वीट किया है कि जानकारी मिलते ही उन्होंने सिक्किम के CM से बात की और इनके इलाज की इंतेज़ाम स्थानीय अस्पताल में करवायी. खराब मौसम के कारण इन्हें एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका है.
अभी-अभी जानकारी मिली है कि शैक्षिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज राँची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक, रानी पुल के पास हादसे का शिकार हो गयी। मैंने सिक्किम के मुख्यमंत्री @PSTamangGolay जी से बात की है। बच्चों के समुचित ईलाज की व्यवस्था की जा रही है। (1/2)
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 28, 2022
सीएम सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा अभी-अभी जानकारी मिली है कि शैक्षिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज राँची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक, रानी पुल के पास हादसे का शिकार हो गयी. मैंने सिक्किम के मुख्यमंत्री @PSTamangGolay जी से बात की है. बच्चों के समुचित ईलाज की व्यवस्था की जा रही है. बच्चों को एयर लिफ्ट करने को भी तैयार रहने के लिए मैंने RC को निर्देश दिया है’ फिलहाल स्थानीय खराब मौसम के कारण हम बच्चों को एयर लिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वहीं समुचित ईलाज की व्यवस्था करवायी गयी है’.
Average Rating