Dhanbad: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास (Raghubar Das) ने गुरुवार को धनबाद भाजपा कार्यालय (Dhanbad BJP Office) में वर्तमान झारखंड की गठबंधन सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता यह मानती है कि वर्तमान हेमंत गठबंधन सरकार जल, जंगल और जमीन को बेचकर अपनी तिजोरी भर रही है जबकि, यह सरकार झारखंड के जल, जंगल और जमीन बचाने की बात कर सत्ता में आई थी. ऐसे में झारखंड विनाश के कगार खड़ा है. यह सरकार भ्रष्टाचार की, भ्रष्टाचारियों द्वारा और भ्रष्टाचार के लिए बनाई गई है.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हालात इतनी बदतर है कि झारखंड सरकार (Jharkhand Government) लोगों का खून चूस रही है. प्रखंड ऑफिस से प्रोजेक्ट ऑफिस तक बिना पैसे के काम नहीं हो रहा है. जमीन म्यूटेशन हो आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र या फिर कोई अन्य कार्य प्रखंड ऑफिस से सीओ ऑफिस तक पैसे का खेल चल रहा है. राज्य में बगैर पैसे के प्रोजेक्ट ऑफिस में भी फाइल नहीं हिलती है. उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए BJP संकल्पित है. BJP का लक्ष्य सरकार बदलने का नहीं है, लेकिन राज्य में विकास की सरकार को स्थापित करने की जरूरी है.
झामुमो द्वारा महुआ मांझी को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि महुआ माजी को प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें BJP को बधाई देनी चाहिए, क्योंकि BJP के दबाव में JMM ने परिवार के किसी सदस्य को प्रत्याशी बनाने की हिम्मत नहीं जुटाई. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आगे कहा कि अगर BJP विरोध नहीं करती तो JMM अपने परिवार के ही सदस्य को उमीदवार बनाती. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में सांसद पशुपतिनाथ सिंह, मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल, विधायक राज सिंहा, महानगर अध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह थे.
Average Rating