झारखंड : जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बनेंगे 6 फोरलेन कॉरिडोर !

jharkhandtimes

Jharkhand: Soon you will get a big gift, 6 four-lane corridors of international standard will be built!
0 0
Read Time:3 Minute, 17 Second

झारखंड : पथ निर्माण विभाग झारखंड में फोरलेन वाले छह रोड कॉरिडोर बनायेगा। सभी कॉरिडोर इंटरनेशनल स्तर के हाइवे होंगे। इन कॉरिडोर के बनने से राज्य के अंदर यात्रा करनेवालों को कम समय और कम दूरी तय करनी होगी। छह कॉरिडोर में 393 किमी का इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर, 121 किमी का इस्टर्न कॉरिडोर, 275 किमी का नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर, 140 किमी का सेंट्रल कॉरिडोर, 270 किमी का टूरिस्ट कॉरिडोर और 170 किमी का होली टूरिस्ट कॉरिडोर शामिल है. राज्य के औद्योगिक और पर्यटन राज्य के विकास को लक्ष्य बना कर इन कॉरिडोर की योजना तैयार की गयी है। अब इसका डीपीआर तैयार कराया जायेगा। इसके लिए पथ कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने अनुभवी और टैकनोलजी रूप से दक्ष कंसल्टेंट को आमंत्रित किया है. इसके लिए टेंडर जारी किया गया है। इन कंसल्टेंट को फिजिबिलिटी स्टडी और डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी दी जायेगी. डीपीआर बनाने के लिए 90 दिनों की अवधि(Duration) तय की गयी है. डीपीआर बनने के बाद योजनाओं की स्वीकार करा कर निर्माण की दिशा में कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी।

1 इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर : 393 किलोमीटर मुड़ीसेमर से चतरा-बरही-बेंगाबादमधुपुर-सारठ-पालाजोरी होते हुए दुमका तक।

2 इस्टर्न कॉरिडोर : 121 किलोमीटर साहिबगंज से जामताड़ा-निरसा – सिंदरी चंदनक्यारी होते हुए चांडिल तक।

3 नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर: 275 किलोमीटर झुमरीतिलैया से एनएस-2 पर (अंतकीडीह)-विष्णुगढ़- पेटरवारकसमार बरलंगा- सिल्ली-रड़गांवसरायकेला- चाईबासा-जैतगढ़ होते हुए ओड़िशा की सीमा तक।

4 सेंट्रल कॉरिडोर : 140 किलोमीटर रांची से बुढ़मू-टंडवा चतरा- हंटरगंज होते हुए डोभी बिहार की सीमा तक।

5 टूरिस्ट कॉरिडोर : 270 किलोमीटर मिलन चौक (सिल्ली रंगामाटी रोड) से सारजमडीह-तमाड़-खूंटी- गोविंदपुरसिसई-घाघरा-नेतरहाट-गारू- सरयू-लातेहार-हेरहंज-बालूमाथमैक्लुस्कीगंज होते हुए चामा मोड़ तक।

6 होली टूरिस्ट कॉरिडोर: 170 किलोमीटर रांची से ओरमांझी-गोला-रजरप्पा- डुमरी और गिरिडीह होते हुए देवघर तक. यह लुगुबुरू, पारसनाथ और बाबाधाम को आपस में जोड़ेगा।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment