देवघर: देवघर अदालत में हुई हत्या मामले में झारखंड पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस के ASI राम अवतार राम और सिपाही ताबिश खान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बिहार पुलिस के 3 और सिपाहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
आप को बता दें कि पटना के कुख्यात अपराधी अमित सिंह हत्या के बाद पटना पुलिस के सिपाही द्वारा जासूसी करने की बात सामने आई थी. लाइनर बनकर विरोधी गुट को पुलिस के जवान ने बताया था कि अदालत में कितने बजे अमित की पेशी होगी और इसके बाद वह वकील के चैंबर में बैठेगा. ASI समेत चारों जवान झारखंड पुलिस की हिरासत में थे. उनसे देवघर टाउन थाने में पूछताछ की जा रही है. वहीं, अमित की गर्लफ्रेंड और छह गुर्गों से भी पूछताछ की जा रही है.बता दें कि चर्चित सिनेमा हाल मालिक हत्याकांड में सजायाफ्ता अमित सिंह उर्फ निशांत की झारखंड के देवघर अदालत में पेशी के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
Average Rating